नलिन प्रभात होंगे जम्मू-कश्मीर पुलिस के नए डीजीपी, इस दिन से संभालेंगे कार्यभार
ब्यूरोः आईपीएस नलिन प्रभात को 1 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। तब तक वह J&K पुलिस की देखरेख करने वाले विशेष महानिदेशक के रूप में काम करेंगे। बता दें केंद्र सरकार ने एनएसजी के महानिदेशक नलिन प्रभात का कार्यकाल बुधवार को समय से पहले समाप्त कर दिया।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश से अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति पर AGMUT कैडर में शामिल होने के परिणामस्वरूप IPS नलिन प्रभात को तत्काल प्रभाव से और 30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में विशेष महानिदेशक (SDG) जम्मू-कश्मीर पुलिस के रूप में तैनात किया जाता है।
आदेश में कहा गया है कि इसके अलावा 30 सितंबर को IPS आर.आर. स्वैन की सेवानिवृत्ति पर IPS नलिन प्रभात को 1 अक्टूबर से और अगले आदेश तक जम्मू-कश्मीर के नए DGP के रूप में नियुक्त किया जाता है।