भारतीय तटरक्षक बल के ALH हेलीकॉप्टर की अरब सागर में आपात लैंडिंग, चालक दल के 3 सदस्य लापता
ब्यूरोः भारतीय तटरक्षक (ICG) के एक हेलीकॉप्टर को गुजरात के पोरबंदर तट के पास अरब सागर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, जिसके बाद चालक दल के तीन सदस्य लापता हो गए। इस हेलीकॉप्टर को यहां एक टैंकर से घायल सदस्य को बचाने के लिए तैनात किया गया था लेकिन ये खुद ही हादसे का शिकार हो गया. अब इसके 3 सदस्यों की तलाश जारी है.
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर समुद्र में गिर गया
तटरक्षक बल ने कहा कि पोरबंदर से लगभग 45 किमी दूर मोटर टैंकर हरि लीला में सवार 'गंभीर रूप से घायल चालक दल' को निकालने के लिए रात 11 बजे एक अल्ट्रा-लाइट हेलीकॉप्टर तैनात किया गया था। आईसीजी ने कहा कि चालक दल के चार सदस्यों वाले हेलीकॉप्टर को 'हार्ड इमर्जेंसी लैंडिंग' करनी पड़ी और ऑपरेशन के दौरान वह समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तटरक्षक बल ने कहा कि एक चालक को बचा लिया गया है और अन्य तीन की तलाश जारी है। विमान का मलबा मिल गया है।
हादसा ऐसे वक्त हुआ है जब गुजरात भारी बारिश के बाद तबाही का सामना कर रहा है और कोस्ट गार्ड भी वहां राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है। आईसीजी के अलावा, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और उसके राज्य समकक्ष एसडीआरएफ, भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 17,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।