Rule Change From 1st June: 1 जून के बाद बदले ये नियम, क्या पड़ेगा आपकी जेब पर असर?

By  Deepak Kumar June 1st 2024 02:31 PM -- Updated: June 1st 2024 03:12 PM

ब्यूरोः चुनावी माहौल में एलपीजी से क्रेडिट कार्ड तक... जी हां, आज से देश भर में लागू किए जा रहे 5 बड़े बदलावों से देश की हर घर की रसोई से लेकर हर शख्स की जेब पर दिखाई देगा असर !

देश में हर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव देखने को मिलते हैं, वहीं इस बार पहली जून को देश में कई बड़े बदलाव लागू हो रहे हैं, जो सड़क पर वाहन चलाने से लेकर आपके घर की रसोई तक पर असर डालने वाले हैं। दरअसल एलपीजी के मद्देनजर सरकार कुछ फेरबदल कर रही है। तो आइए सिलसिलेवार तरीक़े से उन बदलावों को समझते हैं, जिनसे हर घर की, हर एक रसोई प्रभावित होगी।

ये हैं वो 5 बड़े बदलाव

पहला बदलाव: LPG के दाम घटे ...

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में बदलाव किया करती हैं और आज 1 जून 2024 को सुबह 6 बजे से ये बदलाव किया गया है। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 72 रुपये तक की कटौती (Commercial LPG Cylinder Price Cut) की गई है। हालांकि, इस बार भी 14 किलोग्रम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

यानी कहा जा सकता है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले सुबह ही एलपीजी उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। नई कीमतों के बाद 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1 जून से दिल्ली में 69.50 रुपये, कोलकता में 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये तक सस्ता हो गया है। 

दूसरा बदलाव- ATF के नए रेट में कटौती ...

एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के नए दाम हवाई यात्रा पर असर डालने वाले साबित हो सकते हैं। वहीं, IOCL के मुताबिक दिल्ली में एटीएफ के दाम (Delhi ATF Price) 1,01,643.88 रुपये प्रति किलोलीटर से कम होकर 94,969.01 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिए गए हैं।

तीसरा बदलाव- SBI क्रेडिट कार्ड  में रिवॉर्ड पॉइंट लागू ...

भारतीय सरकारी बैंक एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड को लेकर नियमों में बदलाव किए गए हैं। अब एसबीआई के कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे। 

चौथा बदलाव: प्राइवेट इंस्टीट्यूट भी ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट ले सकेंगे ...

आज से प्राइवेट इंस्टीट्यूट (ड्राइविंग स्कूल) में भी ड्राइविंग टेस्ट दिए जा सकेंगे। अभी तक ये टेस्ट सिर्फ RTO की तरफ़ से जारी सरकारी सेंटर में ही हुआ करते थे। अब टेस्ट प्रक्रिया केवल उन प्राइवेट इंस्टिट्यूट में होगा, जिन्हें RTO की तरफ से मान्यता मिली हुई है। 

पांचवा बदलाव: Aadhaar Crad फ्री अपडेट

यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा आधार कार्ड (Aadhaar Card) फ्री अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 जून कर दिया था।  ऐसे में इसे फ्री में अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड होल्डर्स के पास कम समय बचा है। अब आगे से आधार केंद्र में जाकर अपडेट करवाने पर 50 रुपये प्रति अपडेट चार्ज देना होगा।

लब्बोलुआब ये है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी हुई है, जिससे घरेलू बजट में राहत मिलेगी।  क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव हुआ है, जिससे ट्रांजेक्शन प्रक्रिया आसान होगी। बैंकिंग सेवाओं में कुछ शुल्क हटाए गए हैं। 

रेलवे टिकट बुकिंग में नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं और ऑनलाइन शॉपिंग के नियमों में सुधार किया गया है, जिससे ग्राहकों को पहले के मुक़ाबले ज़्यादा सुरक्षा मिलेगी। कुल-मिलाकर ये तमाम बदलाव आम जनता के लिए महत्वपूर्ण इसलिहै हैं, क्योंकि ये दैनिक जीवन को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे।

संबंधित खबरें