Earthquake: पंजाब समेत दिल्ली-NCR में कांपी धरती, पाकिस्तान में था भूकंप का केंद्र
ब्यूरोः दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था। इस्लामाबाद और लाहौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 दर्ज की गई।
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-NCR में भूकंप
भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए। इन झटकों से अफगानिस्तान भी हिल गया। बता दें कि पिछले दो हफ्ते में दिल्ली और एनसीआर में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, पाकिस्तान में 12 बजकर 58 मिनट पर यह भूकंप आया था। इसके झटके ही भारत और अफगानिस्तान में महसूस किए गए। इस भूकंप का सेंटर पंजाब के अमृतसर से 415 किलोमीटर पश्चिम पाकिस्तान में था।
भूकंप क्या है?
पृथ्वी के भीतर सात टेक्टोनिक प्लेटें हैं। ये प्लेटें लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं तो रगड़ती हैं। जब वे ओवरलैप होते हैं या एक-दूसरे से दूर जाते हैं, तो जमीन हिलने लगती है। इसे भूकंप कहते हैं। रिक्टर पैमाने का उपयोग भूकंप मापने के लिए किया जाता है। जिसे रिक्टर परिमाण पैमाना कहा जाता है। रिक्टर परिमाण पैमाना 1 से 9 तक होता है। भूकंप की तीव्रता उसके एपीसेंटर यानी भूकंप के केंद्र से मापी जाती है।