Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से नहीं मिली राहत, 2 जून को जाना होगा जेल

By  Deepak Kumar June 1st 2024 04:32 PM -- Updated: June 1st 2024 04:39 PM

ब्यूरोः दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को कोर्ट की ओर से राहत नहीं मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई 7 जून तक टाल दी है। इसके बाद अब केजरीवाल को 2 जून को जेल जाना होगा। बता दें अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी (आप) और विपक्षी दल भारत के लिए प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत मिली थी। 

केजरीवाल के वकील ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए और मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए समय की मांग करते हुए जमानत मांगी थी। हालांकि, कोर्ट ने केजरीवाल के वकील की दलील को खारिज करते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया।

प्रवर्तन निदेशालय ने आज यानी शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत के लिए आवेदन का विरोध किया। जांच एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष दावा किया कि केजरीवाल ने तथ्यों को छिपाया और अपने स्वास्थ्य सहित झूठे बयान दिए। 

प्रवर्तन निदेशालय का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि केजरीवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भ्रामक दावे किए कि वह 2 जून को आत्मसमर्पण करेंगे। 

संबंधित खबरें