'ट्रेनों में खाने की शिकायतों में 500% का इजाफा', कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला

By  Deepak Kumar August 19th 2024 12:24 PM

ब्यूरोः कांग्रेस ने ट्रेनों में घटिया खाना परोसे जाने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने आरटीआई रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि ट्रेनों में घटिया खाना दो साल में 500 फीसदी बढ़ गया है।

कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने रेलवे को बर्बाद कर दिया है। हालात ये हैं कि रेलवे में न सफर सुरक्षित है और न ही खाना।  आगे लिखा कि RTI से पता चला है कि 2 साल में घटिया क्वॉलिटी के खाने की शिकायत 500 प्रतिशत बढ़ गई है। आए दिन रेलवे के खाने के वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें कभी कीड़े तो कभी कॉकरोच निकलते हैं। 

कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार जनता से वसूली तो पूरी करती है, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं देती। पूरा देश जानता है...नरेंद्र मोदी को जनता से कोई मतलब नहीं, उन्हें सिर्फ अपने अमीर दोस्तों की चिंता है।

कांग्रेस द्वारा रेलवे पर लगाए गए आरोपों पर आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया है। आईआरसीटीसी ने एक पोस्ट में कहा कि महोदय, कृप्या संज्ञान लें कि यह तुलनात्मक विश्लेषण कोविड वैश्विक महामारी के समय से किया गया है जिस समय ना तो पूर्ण रुप से रेलगाड़ियों का संचालन हो रहा था और ना ही पका हुआ खाना गाड़ियों में परोसा जा रहा था। 

संबंधित खबरें