Chhattisgarh News: बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नकस्ली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

By  Deepak Kumar April 21st 2024 03:54 PM

ब्यूरो: आज यानी रविवार को बीजापुर जिले के भैरमगढ़ के केशकुतुल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। सुरक्षा बलों को मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।। इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ पुलिस ने दी। 

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने कहा कि मुठभेड़ अभियान अभी भी जारी है। इस सप्ताह की शुरुआत में, छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में स्थित कांकेर में हुई मुठभेड़ में कुल 29 नक्सली मारे गए और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।इस घटना को लेकर बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने बुधवार को कहा कि जनवरी से अब तक 71 नक्सलियों को मार गिराया गया है और नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक कदम पर है। 

2024 से अब तक 71 नक्सलियों को किया ढेर

बता दें जनवरी 2024 से अब तक 71 नक्सलियों को मार गिराया गया है। यह नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ की बड़ी सफलताओं में से एक है। नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक कदम पर है। भविष्य में हमारा प्रयास यह होगा कि हमने जो किया है उसे आगे बढ़ाया जाए। आईजी सुंदरराज पी ने कहा, नक्सलियों के खिलाफ इलाके और यहां के लोगों को एक नई पहचान देने की तैयारी शुरू हो गई है।

सीएम विष्णु देव साय ने की जवानों की सराहना

मंगलवार को कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जिला रिजर्व गार्ड और बीएसएफ कर्मियों की सराहना की थी। उन्होंने इसे बड़ी उपलब्धि' बताया, जिस ऑपरेशन में 29 नक्सली मारे गए, उसे हाल के दिनों में सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियानों में से एक माना जाता है।

संबंधित खबरें