Chhattisgarh: जांजगीर-चांपा में कुएं के अंदर जहरीली गैस का रिसाव, 5 लोगों की मौत

By  Deepak Kumar July 5th 2024 12:31 PM -- Updated: July 5th 2024 12:33 PM

ब्यूरोः छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आज यानी 5 जुलाई को एक कुएं के अंदर जहरीली गैस का रिसाव हुआ है। इसके कारण पांच लोगों की मौत हो गई।  ये घटना बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा गांव में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। 

इस घटना को लेकर पुलिस महानिरीक्षक (बिलासपुर रेंज) संजीव शुक्ला ने बताया कि मृतकों की पहचान रामचंद्र जायसवाल, रमेश पटेल, राजेंद्र पटेल, जितेंद्र पटेल और टिकेश्वर चंद्र के रूप में हुई है। 

उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार जायसवाल लकड़ी की पट्टी को बाहर निकालने के लिए कुएं में उतरे थे। जब वह बेहोश हो गए, तो उनके परिवार के सदस्य ने मदद के लिए चिल्लाया, जिसके बाद पटेल परिवार के तीन अन्य लोग जलाशय में उतरे। 

अधिकारी ने बताया कि जब चारों बाहर नहीं आए, तो चंद्रा कुएं में उतरे लेकिन वह भी बेहोश हो गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शुक्ला ने बताया कि शवों को कुएं से बाहर निकालने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की एक टीम को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि कुएं के अंदर कोई जहरीली गैस अंदर जाने से उनकी मौत हुई है। आगे की जांच जारी है।

संबंधित खबरें