आज तीन दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर चुनाव आयोग की टीम, तेज हुई विधानसभा चुनाव की आहट

By  Md Saif September 26th 2024 11:27 AM -- Updated: September 26th 2024 11:33 AM

ब्यूरो: अक्टूबर के महीने में हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनाव होने हैं। इन चुनाव के बीच केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए तीन दिवसीय दौरा करेगी। केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम आज रात मुबंई पहुंचेगी, जिसके बाद वो 27 सितंबर को राज्य के विभिन्न स्टेक होल्डर्स  के साथ बैठकें करेगी। 27 सितंबर की बैठके के बाद अगले दिन यानि 28 सितंबर को शाम 4.30 बजे चुनाव आयोग की तरफ से एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया जाएगा।


चुनाव आयोग के दौरे का पूरा शेड्यूल

जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग की टीम गुरुवार, 26 सितंबर की रात दिल्ली से मुबंई आएगी। ठीक अगले दिन ही टीम की बैठकों का दौर शुरु हो जाएगा। 27 सितंबर सुबह 10 बजे केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम सभी राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक करेगी। दोपहर 2 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त और नोडल आधिकारियों के बीच बैठक होगी। दोपहर 3 बजे चुनाव में सुरक्षा के इंतजाम के लिए टीम अर्धसैनिक बल, आयकर विभाग, खुफिया एजेंसी और ईडी के अधिकारियों के साथ एक बैठक करेगी। उसी शाम 5 बजे राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग की एक बैठक होगी। इन लंबी-चौड़ी बैठकों का उद्देशय महाराष्ट्र की मौजूदा स्थिति को जानना और आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हालात की समीक्षा करना  होगा। 28 सितंबर को चुनाव आयोग की टीम सुबह 9.30 बजे महाराष्ट्र के सभी डीएम और पुलिस अधिक्षकों के साथ बैठक करेगी। दो दिन की बैठकों के बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों की तरफ से शाम 4 बजे प्रेस कॉनफ्रेंस को संबोधित करेंगे।


महाराष्ट्र में कब लग सकती है आचार संहिता

चुनाव आयोग की टीम तैयारियों की समीक्षा के बाद किसी भी समय विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव परिणाम आने के बाद महाराष्ट्र के चुनाव का ऐलान हो सकता है। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में महाराष्ट्र में आचार संहिता लागू हो सकती है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का कार्यकाल 26 नवंबर को ख्त्म हो जाएगा, इसलिए कयास लगाए जा रहे थे कि हरियाणा के साथ ही महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव हो जाएंगे। लेकिन जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के चलते राज्य के चुनाव को टाल दिया गया। 

संबंधित खबरें