CBSE Class 12 Result 2024: सीबीएसई कक्षा 12 का रिजल्ट जारी, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास

By  Deepak Kumar May 13th 2024 12:10 PM

ब्यूरो: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12 का रिजल्ट घोषित कर दी है। जो छात्र 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। CBSE के रिजल्ट में 24,000 से अधिक परीक्षार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और 1.16 लाख से अधिक ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। लगभग 87.98 प्रतिशत छात्र बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, जो पिछले वर्ष से 0.65 प्रतिशत अधिक है।

लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है

1.22 लाख से अधिक छात्रों को कंपार्टमेंट में रखा गया है। इस साल CBSE के कक्षा 12 का रिजल्ट में छात्राओं ने बाजी मारी है। इस साल छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.52 प्रतिशत है। वहीं, छात्रों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी है।

ऐसे करें CBSE के कक्षा 12 का रिजल्ट का चेक

  • CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद छात्र 'रिजल्ट' टैब पर क्लिक करें।
  • फिर  'CBSE के कक्षा 12 का रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें।  
  • आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा, जहां आपको अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपका CBSE के कक्षा 12 का रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • फिर आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकल लें। 

संबंधित खबरें