Bangladesh Violence: एयर इंडिया ने ढाका की सभी फ्लाइट रद्द, कन्फर्म टिकट धारकों को दिया ये संदेश

By  Deepak Kumar August 5th 2024 07:07 PM

ब्यूरोः बांग्लादेश में हिंसा और शेख हसीना के देश से बाहर जाने के बाद उभरती स्थिति के बीच ढाका से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। एयर इंडिया ने सोमवार को इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट करके दी है। उन्होंने कहा कि यह उन यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहा है, जिनके पास शहर से आने-जाने के लिए कन्फर्म टिकट हैं।

एयर इंडिया ने X पर पोस्ट में लिखा कि बांग्लादेश में उभरती स्थिति को देखते हुए हमने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित परिचालन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट शामिल है। हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे 24/7 संपर्क केंद्र पर 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें।

बता दें सोमवार को शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद हजारों प्रदर्शनकारियों ने ढाका में प्रधानमंत्री के महल में घुसकर तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास के कमरों में घुसकर सामान चुरा लिया। प्रधानमंत्री शेख हसीना का विमान गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर लैंड कर गया है। शेख हसीना के भारत से लंदन की ओर रवाना होने की संभावना है। वहीं बांग्लादेश में हिंसा के मद्देनजर भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवा को भी सस्पेंड कर दिया है।

संबंधित खबरें