दिल्ली की नई CM होंगी आतिशी, AAP विधायक दल की बैठक में फैसला

By  Rahul Rana September 17th 2024 11:42 AM -- Updated: September 17th 2024 11:47 AM

ब्यूरो: केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा। आतिशी के नाम का ऐलान थोड़ी देर में किया जाएगा।

शाम 4:30 बजे केजरीवाल उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना को इस्तीफा सौंपकर नए CM का नाम बताएंगे। इसी हफ्ते नए CM और कैबिनेट का शपथ ग्रहण भी होगा।



26 और 27 सितंबर को 2 दिन का विधानसभा सत्र बुलाया गया है। 13 सितंबर को शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि, 'अब जनता तय करे कि मैं ईमानदार हूं या बेईमान। जनता ने दाग धोया और विधानसभा चुनाव जीता तो फिर से कुर्सी पर बैठूंगा।'

पार्टी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा की बैठक 26 और 27 सितंबर को होगी। विधायक दल की बैठक से पहले दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सुनीता केजरीवाल के अपने पति की जगह लेने की संभावना से इनकार किया था।

संबंधित खबरें