Amul Milk Price Hike: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले अमूल दूध के बढ़े रेट, जानें नई कीमतें

By  Deepak Kumar June 3rd 2024 11:35 AM

ब्यूरोः लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आम जनता को बड़ा झटका लगा है। आज यानी 3 जून से अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसको लेकर गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने सोमवार से अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है। 

अमूल दूध के तीनों प्रमुख वैरिएंट के बढ़े रेट

आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में, गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने कहा कि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के बीच मूल्य वृद्धि का निर्णय लिया गया है। GCMMF ने कहा कि कीमतों में वृद्धि से अमूल दूध के तीनों प्रमुख वैरिएंट के रेट बढ़े हैं, जिसमें अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल शक्ति शामिल है। हालांकि, अमूल ताजा छोटे पाउच की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 


3 जून से अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी

जीसीएमएमएफ के एमडी जयेन मेहता ने कहा कि 3 जून से सभी वैरिएंट के अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। गौरतलब है कि पिछली बार जीसीएमएमएफ ने दूध की कीमत फरवरी 2023 में बढ़ाई थी।

अमूल दूध की नई कीमतें

अमूल गोल्ड: अमूल गोल्ड के 500 मिली लीटर की कीमत बढ़कर 33 रुपये हो गई है, जबकि एक लीटर दूध के पैकेट की कीमत 64 रुपये से बढ़कर 66 रुपये हो जाएगी। 

अमूल भैंस का दूध: अमूल भैंस के 500 मिली लीटर के दूध की कीमत बढ़कर 36 रुपये हो गई है। 

अमूल शक्ति: अमूल शक्ति के 500 मिली लीटर के दूध की कीमत बढ़कर 30 रुपये हो गई है। 

संबंधित खबरें