Air Ticket Fare Increased: 25 फीसदी तक महंगा हुआ हवाई सफर, जानें किस रूट पर कितना बढ़ा किराया

By  Deepak Kumar April 12th 2024 12:13 PM

ब्यूरोः हर साल लोग गर्मी की छुट्टियों से पहले ही अपनी छुट्टियों की योजना बनाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में हवाई यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इस बार छुट्टियां आपकी जेब पर ज्यादा असर डाल सकती हैं। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अप्रैल के शुरुआती हफ्तों में पिछले महीने की तुलना में हवाई किराए में 39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि दिल्ली से गोवा, दिल्ली से श्रीनगर, दिल्ली से जम्मू रूट पर किराया 25 फीसदी तक बढ़ाया गया है।

मई महीने में इतना बढ़ सकता है किराया!

बता दें कि अप्रैल के पहले हफ्ते में हवाई यात्रा किराए में बढ़ोतरी के बाद दावा किया जा रहा है कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान यानी मई महीने में कोलकाता से बागडोगरा, दिल्ली से बेंगलुरु और दिल्ली से मुंबई रूट पर किराया कम हो जाएगा। 12.7 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। ऐसे में अगर फ्लाइट टिकट किराए की बात करें तो अनुमान है कि 1 से 10 मई के दौरान यात्रियों को कोलकाता से बागडोगरा के लिए 5,500 रुपये, दिल्ली से मुंबई के लिए 5,800 रुपये, दिल्ली से गोवा के लिए 5,500 रुपये चुकाने होंगे। दिल्ली से श्रीनगर के लिए 7 हजार रुपये 200 चुकाने होंगे।

हवाई यात्रा का किराया क्यों बढ़ा?

बिजनेस टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई किराए में बढ़ोतरी विस्तारा एयरलाइंस की उड़ानों में कमी के कारण हुई है। बता दें कि सिर्फ विस्तारा ही नहीं, गो फर्स्ट एयरलाइंस के दिवालिया होने और इंडिगो की 70 से ज्यादा फ्लाइट्स इंजन फेल होने की वजह से संचालित न होने का असर हवाई यात्रा के किराए पर पड़ रहा है।

25 से 30 से भी कम उड़ानें हुईं

विस्तारा ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि उड़ानों की कमी के कारण दैनिक घरेलू उड़ानें 25 से घटकर 30 हो गई हैं। साथ ही एयरलाइंस का कहना है कि लोगों की परेशानी कम करने के लिए सभी एयरलाइंस प्रयास कर रही हैं।

संबंधित खबरें