Ladakh Tank Mishap: लद्दाख में एलएसी के पास टैंक अभ्यास के दौरान हादसा, JCO समेत 5 सैनिक शहीद
ब्यूरोः लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में और दुखद हादसा हुआ है। दरअसल, लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में मंदिर मोड़ पर एलएसी के पास शनिवार सुबह एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 सैनिकों की मौत हो गई।
इस हादसे को लेकर सेना के अधिकारियों के मुताबिक यह घटना सुबह करीब 3 बजे नदी पार करने से जुड़े एक टैंक अभ्यास के दौरान हुई, जहां नदी में अचानक जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया और कई जवान फंस गई। इस हादसे में 5 जवान शहीद हो गए हैं। बता दें जब यह दुखद हादसा हुआ, तब टैंक तांगस्टे जा रहा था।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि दौलत बेग ओल्डी में टैंक अभ्यास चल रहा था और सेना के कई टैंक यहां मौजूद थे। उन्होंने बताया कि एलएसी के पास एक टी-72 टैंक द्वारा नदी कैसे पार की जाती है इसका अभ्यास चल रहा था। इसी दौरान अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने लगा और नदी के तेज प्रवाह में टैंक बह गया। इस हादसे में जूनियर कमीशंड ऑफिसर समेत 5 सैनिकों की मौत हो गई। सेना ने सभी शहीद जवानों के शवों को बरामद कर लिया है।