बिहार के 15 जिलों में जीवित्पुत्रिका उत्सव के दौरान हादसा, 43 लोगों की मौत

By  Deepak Kumar September 26th 2024 06:44 PM -- Updated: September 26th 2024 06:47 PM

ब्यूरोः बिहार में जीवित्पुत्रिका पर्व के दौरान अलग-अलग घटनाओं में नदियों और तालाबों में पवित्र स्नान करते समय 37 बच्चों समेत कम से कम 43 लोग डूब गए और 3 अन्य लापता हो गए। इसकी जानकारी बिहार सरकार ने दी है। 

बुधवार को आयोजित इस पर्व के दौरान राज्य के 15 जिलों में ये घटनाएं हुईं। जीवित्पुत्रिका पर्व के दौरान महिलाएं अपने बच्चों की खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं और दोनों पवित्र स्नान करते हैं।  आपदा प्रबंधन विभाग (DMD) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अब तक कुल 43 शव बरामद किए गए हैं। आगे की तलाशी अभियान जारी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। बयान में कहा गया कि अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 8 मृतकों के परिजनों को यह राशि मिल चुकी है।

इन जिलों में हुई घटनाएं

पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, नालंदा, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, सीवान, रोहतास, सारण, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज और अरवल जिलों से डूबने की घटनाएं सामने आईं।

संबंधित खबरें