Punjab 95: विवादों में घिरी दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'पंजाब 95', सेंसर बोर्ड ने कटवाए 85 सीन

By  Deepak Kumar July 18th 2024 02:03 PM

ब्यूरोः पंजाबी सिनेमा का बहुत बड़ा नाम दिलजीत दोसांझ इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं, जिसमें बॉलवुड और पंजाबी फिल्में शामिल हैं। जल्द उनकी एक फिल्म पंजाब 95 आने वाली है। यह उनके करियर की बहुत बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है। लेकिन इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने सख्ती कर दी है। ये फिल्म पिक्चर ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालड़ा की जिंदगी पर आधारित है, जिसका किरदार दिलजीत दोसांझ ने निभाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म पंजाब 95 के करीब 85 सीन काट दिए हैं। वहीं, सेंसर बोर्ड इस फिल्म को रिलीज के लिए सर्टिफिकेट देने में विचार कर रहा है। आपको बता दें कि जब से फिल्म पंजाब 95 आई है तभी से यह विवादों में चल रही है। बता दें दिलजीत दोसांझ 'गुड न्यूज', चमकीला, क्रू और जोगी जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है। अब उनकी आने वाली फिल्म पंजाब 95 उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक होने वाली है।

गौरतलब है कि मानवाधिकार कार्यकर्ता भाई जसवन्त सिंह खालड़ा ही वह शख्स हैं जो 1980-90 के दशक में पंजाब में हिंसक उग्रवाद के दौरान लापता लोगों की तलाश करते समय 6 सितंबर 1995 को लापता हो गए थे।

संबंधित खबरें