15 अगस्त 1947 को बॉक्स ऑफिस पर मचा था धमाल, रिलीज हुई थी दो बड़ी फिल्में
ब्यूरोः 15 अगस्त की तारीख और साल था 1947, यह वही दिन था जब भारत को लगभग 200 सालों के ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। वैसे तो ब्रिटिश शासन काल में भारतीयों के ऊपर कई तरह के प्रतिबंध थे, लेकिन इन सभी प्रतिबंधों में सबसे बड़ा प्रतिबंध अभिव्यक्ति की आजादी का था। भारतीय अंग्रेजों के खिलाफ कुछ भी बोल, लिख और छाप नहीं सकते थे। समाज का दर्पण कहे जाने वाले सिनेमा पर भी कई तरह के प्रतिबंध थे। इसी तरह ब्रिटिश राज में देशभक्ति पर फिल्म बनाना आसान नहीं था। लेकिन फिल्म मेकर ज्ञान मुखर्जी ने इस तरह की फिल्में बनाना शुरू किया और आज तक भारत की इतिहास पर फिल्म बनाने का ट्रेंड जारी है।
15 अगस्त 1947 को रिलीज हुई थीं दो फिल्में
आजादी के दिन यानि कि 15 अगस्त 1947 को देश में दो फिल्में रिलीज हुई थीं। 'शहनाई' और 'मेरा गीत' नाम से बनीं ये फिल्में स्वतंत्र भारत की पहली रिलीज फिल्में थी। इस फिल्म में सुशील कुमार और जूनियर नसीम मुख्य भूमिका में थे। साल 1947 में लगभग 114 फिल्में रिलीज की गई थीं। इन सभी में शहनाई, जुगनू, दो भाई, दर्द और मिर्जा साहिबा सुपर हिट थीं। इस फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। यह उस साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी
फिल्म शहनाई में किशोर कुमार ने भी निभाया था रोल
पीएल संतोषी के निर्देशन में बनी शहनाई में कुमकुम, इंदुमति, राधाकृष्ण और रेहाना लीड रोल में थे। शहनाई उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांचवी फिल्म थी।133 मिनट लंबी इस फिल्म में किशोर कुमार पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में थे। इंदुमति एक जमींदार की बेटी थी और राधाकृष्ण जमींदार के मुंशी के रोल मं थे। इसका संगीत सी.रामचंद्र ने दिया था। इस फिल्म का गाना 'आना मेरी जान मेरी जान संडे के संडे' उस समय का सुपरहिट गाना था।