Saira Bano 80th birthday Special: कैसे शुरू हुई सायरा बानो और दिलीप कुमार की फिल्मी प्रेम कहानी?

By  Deepak Kumar August 23rd 2024 09:24 AM
ब्यूरोः 60 के दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो आज 80 साल की हो गई हैं। सायरा की मां नसीम बानो 40 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थीं, जिन्हें हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार कहा जाता है। सायरा जब 3 साल की थीं, तब उनके पिता उन्हें छोड़कर भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान पाकिस्तान चले गए थे। बचपन से ही सायरा बानो सिर्फ दो ही चीजों का सपना देखा करती थीं। पहला, अपनी मां की तरह ब्यूटी क्वीन या सुपरस्टार कहलाना और दूसरा अपने से 22 साल बड़े दिलीप कुमार से शादी करना। किस्मत से सायरा के दोनों ही सपने पूरे हुए।

महज 16 साल की उम्र में फिल्मों में एंट्री करने वाली मशहूर फिल्म अभिनेत्री सायरा बानो बॉलीवुड की काफी अच्छी एक्ट्रेस मानी जाती हैं। फिल्मों के साथ-साथ उनकी लव लाइफ भी शानदार रही है। उनकी लव लाइफ 'ट्रेजडी किंग' दिलीप कुमार से शुरू हुई और उन्हीं पर खत्म भी हुई। आइए जानते हैं सायरा बानो के दिलीप कुमार से अटूट प्यार की कहानी।

8 साल की उम्र से ही प्यार में थीं सायरा

साल 1952 में जब दिलीप कुमार की फिल्म 'आन' रिलीज हुई थी, उस समय सायरा बानो की उम्र महज 8 साल थी। उस उम्र में ही वो दिलीप कुमार को पसंद करने लगी थीं। ये बात सायरा ने खुद एक इंटरव्यू में बताई थी। वो दिल से दिलीप कुमार को चाहती थीं। साथ ही सायरा ने ये भी बताया कि वो भगवान से प्रार्थना करती थीं कि वो भी अपनी मां की तरह फिल्मों में बड़ी हीरोइन बनें। और उनकी यही कोशिश पूरी हुई और सायरा बानो ने बेहद कम उम्र में ही सफलता हासिल कर ली। इसके बाद 11 अक्टूबर 1966 को सायरा का वो सपना पूरा हुआ जिसे वो देखा करती थीं। आपको बता दें कि उन्होंने महज 22 साल की छोटी सी उम्र में दिलीप कुमार से शादी कर ली थी। हालांकि दिलीप कुमार और सायरा बानो के बीच उम्र का काफी फासला था, लेकिन ये उनकी शादी के आड़े नहीं आया। शादी के वक्त दिलीप कुमार की उम्र 44 साल थी। 

दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा दिलीप कुमार-द सब्सटेंस एंड द शैडो में बताया है कि सायरा साल 1976 में मां बनने वाली थीं, लेकिन 8वें महीने में ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से उनका बच्चा नहीं बच सका। इस बच्चे को खोने के बाद वे इतने टूट गए कि उन्होंने कभी बच्चे न करने का फैसला कर लिया। दोनों ने इसे भगवान की मर्जी मानकर स्वीकार कर लिया। 

सायरा से शादी के 15 साल बाद दिलीप कुमार ने की दूसरी शादी

सायरा बानो से शादी के 15 साल बाद दिलीप कुमार ने 1981 में हैदराबाद की समाजसेवी अस्मा रहमान से दूसरी शादी की। सुपरस्टार ने उन्हें दूसरी पत्नी का दर्जा दिया, हालांकि इसका भी सायरा बानो और उनके रिश्ते पर कोई बुरा असर नहीं पड़ा। सायरा ने भी उनकी दूसरी पत्नी को स्वीकार किया और कोई शिकायत नहीं की। करीब 2 साल बाद दिलीप कुमार को अपनी गलती का एहसास हुआ और 1983 में उन्होंने अस्मा रहमान को तलाक दे दिया और फिर से सायरा के साथ रहने लगे। यहां तक ​​कि उन्होंने अपनी आखिरी सांसें भी उनके बगल में ही लीं।

संबंधित खबरें