Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, राधिका खेड़ा बोलीं- रामलला के दर्शन करने का हो रहा था विरोध

By  Naveen Negi May 5th 2024 07:04 PM

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और झटका लगा है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्यागते हुए इस्तीफा दे रही हूं।

राधिका खेड़ा ने अपने इस्तीफे में लिखा कि हर हिंदू के लिए प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली पवित्रता के साथ बहुत मायने रखती है। रामलला के दर्शन मात्र से जहां हर हिंदू अपना जीवन सफल मानता है और कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।


उन्होंने लिखा, मैंने जिस पार्टी को अपने 22 साल से ज्यादा दिए। जहां एनएसयूआई से लेकर एआईसीसी के मीडिया विभाग में पूरी ईमानदारी से काम किया। आज वहां ऐसे ही तीव्र विरोध का सामना मुझे करना पड़ा है, क्योंकि मैं अयोध्या में रामलला के दर्शन करने से खुद को रोक नहीं पाई।

कौन हैं राधिका खेड़ा?
राधिका खेड़ा छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नेता हैं। वह कई अहम पदों पर रह चुकी हैं। उनकी गिनती कांग्रेस की तेज तर्रार प्रवक्ताओं में होती थी। वह कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक के पद पर थीं। इसके अलावा राधिका कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय सचिव और सोशल मीडिया प्रमुख भी रह चुकी हैं।

संबंधित खबरें