Lok Sabha Phase 4 Election: पश्चिम बंगाल में TMC कार्यकर्ता ने बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी पर फेंका पत्थर, CISF जवान घायल
ब्यूरो: 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदाता 1717 प्रत्यशियों के लिए मतदान कर रहे हैं।
TMC कार्यकर्ता ने फेंका पत्थर, CISF जवान को लगा
पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान इलाके में कथित तौर पर बीजेपी उम्मीदवार दीलीप घोष की गाड़ी पर तृणमूल कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता ने पत्थर फेंका, जो कि CISF जवान को लगा और वो जख्मी हो गया। घायल जवान को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
नव विवाहित जोड़ों ने किया मतदान
किस राज्य में कितने फीसदी मतदान?
11 बजे तक कहां-कितनी वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक, 11 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 32.78 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में 32.38 प्रतिशत, झारखंड में 27.40 प्रतिशत, यूपी में 27.12 प्रतिशत, तेलंगाना में 24.31 प्रतिशत, ओडिशा में 23.28 प्रतिशत, आंध्र में 23.10 प्रतिशत, बिहार में 22.54 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 17.51 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 14.94 प्रतिशत वोटिंग हुई।
इन दिग्गजों ने डाला वोट
अभी तक अर्जुन मुंडा, वाईएस शर्मिला, चंपई सोरेन, जितिन प्रसाद, बंदी संजय, उमर अब्दुल्ला, प्रकाश जावड़ेकर, विजय चौधरी, असदुद्दीन ओवैसी, जगन मोहन रेड्डी, वेंकैया नायडू, गिरिराज सिंह, माधवी लता, जी किशन रेड्डी, सुरेश खन्ना अपनी अपनी सीटों पर वोट डाल चुके हैं।
बता दें पहले-दूसरे और तीसरे चरण के लिए मतदान हो चुका है। इस चरण में कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही एक पूर्व सीएम भी चुनावी मैदान में हैं। चौथे चरण के लिए सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुँचें, जिसका विरासतों का सम्मान ध्येय हो, गरीब कल्याण जिसकी सर्वोच्च प्राथमिकता हो, नक्सलवाद का नाश जिसका संकल्प हो और विकसित भारत जिसका मिशन हो। आपका एक-एक वोट स्थिर, सशक्त और निर्णयशील सरकार के लिए मजबूत आधार स्तम्भ का कार्य करेगा।
कहां-कितनी सीटों पर मतदान
राज्य सीटों की संख्या
आंध्र प्रदेश 25
बिहार 05
जम्मू-कश्मीर 01
झारखंड 04
मध्य प्रदेश 08
महाराष्ट्र 11
ओडिशा 04
तेलंगाना 17
उत्तर प्रदेश 13
पश्चिम बंगाल 08