Lok Sabha Election 7th Phase: सातवें चरण की 57 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग, 4 जून को आएगा रिजल्ट
ब्यूरोः लोकसभा चुनाव 2024 के सातवां चरण का मतदान 1 जून 2024 को होगा। इस चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगा। इस चरण में 904 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट 4 जून को घोषित किया जाएगा।
लोकसभा सीटों की सूची
बिहार: नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद
हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला
झारखंड: राजमहल, दुमका, गोड्डा
ओडिशा: मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर
पंजाब: गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला
उत्तर प्रदेश: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज
पश्चिम बंगाल: दमदम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर
चंडीगढ़: चंडीगढ़
शनिवार को होने वाले मतदान में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में रहेंगे। इनमें से पंजाब से 328 उम्मीदवार, उत्तर प्रदेश से 144, बिहार से 134, ओडिशा से 66, झारखंड से 52, हिमाचल प्रदेश से 37 और चंडीगढ़ से 4 उम्मीदवार मैदान में हैं।