Lok Sabha Election 2024: JJP ने उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, हिसार से नैना चौटाला लड़ेंगी चुनाव, देखें लिस्ट
Deepak Kumar
April 16th 2024 05:28 PM --
Updated:
April 16th 2024 05:51 PM
ब्यूरोः लोकसभा चुनाव को लेकर जेजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जेजेपी ने पहली लिस्ट में 5 प्रत्याशियों की घोषणा की है। बता दें कि बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद जेजेपी ने भी सभी 10 लोकसभा सीटों पर लड़ने का फैसला लिया है।
जेजेपी की पहली लिस्ट में सिरसा लोकसभा से पूर्व विधायक रमेश खटक को टिकट दिया है। वहीं, हिसार से नैना चौटाला का जेजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा भिवानी-महेंद्रगढ़ से राव बहादुर सिंह, गुरुग्राम से राहुल यादव (फाजिलपुरिया) और फरीदाबाद से नलिन हुड्डा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
हिसार लोकसभा सीट एक हॉट सीट बन गई है। बता दें हिसार लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट पर दुष्यंत चौटाला के दादा रणजीत चौटाला मैदान में हैं। इनके खिलाफ जेजेपी ने नैना चौटाला को अपना उम्मीदवार बनाया है।