Lok Sabha Election 2024: अमित शाह बोले- ममता दीदी घुसैपठियों को बनाती है अपना वोट बैंक, गुंडों को हम सीधा कर देंगे
पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान और दुर्गापुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी वोट बैंक के डर की वजह से अयोध्या में हुए राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं।
गृह मंत्री शाह ने कहा, ममता दीदी, यहां 15 दिन से कैंपेनिंग कर रही हैं ताकि दुर्गापुर में भाजपा को हरा दें लेकिन मैं उन्हें चैलेंज करता हूं, यहां पांच साल भी रह जाएंगी तो आप दुर्गापुर नहीं जीत पाएंगी। तृणमूल कटमनी चलाते हैं, घुसपैठ कराकर अपना वोट बैंक बनाते हैं। ममता दीदी, आपको शर्म आनी चाहिए, सरहदी राज्य में आप घुसपैठ को बढ़ावा देती हो और घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बनाती हो।
शाह ने कहा, ममता दीदी को अयोध्या राम मंदिर का निमंत्रण भेजा गया, भतीजे को भी भेजा गया था, परंतु वो लोग नहीं गए। आपको मालूम है वो क्यों नहीं गए? मैं बताता हूं कि वो अपने वोट बैंक से डरते हैं। उनकी वोट बैंक कौन सी है आपको मालूम हैं ना। ये घुसपैठ करके जो आए हैं ना, वो उनकी वोट बैंक है। इससे ममता दीदी डरती हैं।
उन्होंने कहा, यहां के मजदूर श्रमिक संघों पर टीएमसी का राज है। यहां टीएमसी के गुंडे गरीब मजदूरों की मजदूरी की उगाही करके भतीजे को देते हैं। एक बार यहां से दिलीप दा को जिता दो, इन गुंडों को हम सीधा कर देंगे। दीदी ने औद्योगिक शहर दुर्गापुर में अपराध का एक नया उद्योग खोल दिया है। इंडी एलायंस ने ऐसा किया है...दीदी के मंत्रियों के घर से 50 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई। झारखंड में एक मंत्री के घर से 30 करोड़ रुपये बरामद हुए...पीएम मोदी पिछले 23 साल से सीएम और पीएम हैं और यहां उन पर 25 पैसे का भी एक भी आरोप नहीं है।