RRB NTPC Recruitment 2024: रेलवे में निकली 11588 वैकेंसी, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

By  Md Saif September 3rd 2024 01:13 PM -- Updated: September 3rd 2024 01:14 PM

ब्यूरो: रेलवे भर्ती का लंबे समय से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एनटीपीसी भर्तियों के लिए नोटिफीकेशन जारी कर दिया है। भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का ये गोल्डन मौका है। वे उम्मीदवार जो इन भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे लिंक खुलने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। आरआरबी ने एनटीपीसी में रिक्रूटमेंट के लिए ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट के लिए कुल 11588 पदों पर वैकेंसी निकाली है। ग्रेजुएट कैटेगरी के लिए कुल 8113 पदों और अंडरग्रेजुएट कैटेगरी के तहत कुल 3445 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।


कब से कब तक होंगे आवेदन

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट पदों के लिए आवेदन का लिंक 14 सितंबर 2024 को खुलेगा, यह लिंक 13 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा।


10 2 कैटेगरी के लिए आवेदन लिंक 21 सितंबर 2024 को खुलेगा जोकि 20 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा।


योग्यता

आरआरबी एनटीपीसी की ग्रेजुएट वैंकेंसी में बैचलर्स डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जरुरी है कि उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री हो। इस कैटगरी में आवेदन करने लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 36 साल के बीच हो।


अंडरग्रेजुएट वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 10 2 की परीक्षा पास की हो, साथ ही उसकी आयु 18 साल से 33 साल के बीच हो। 


कहां करना है अप्लाई

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए आप सिर्फ ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को अपने रीजन की वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन लिंक खुलने के बाद रीजनल आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए www.rrbcdg.gov.in पर जा सकते हैं।


कैसे होगा सेलेक्शन

इन पोस्ट की भर्ती के लिए आपको 5 चरण सफलतापूर्वक पास करने होंगे। 


  1. First Stage of CBT
  2. Second Stage of CBT
  3. Typing Test (Skill Test) / Aptitude Test
  4. Document Verification
  5. Medical Examination


उम्मीदवार को एक चरण पास करने पर ही अगले चरण के लिए भेजा जाएगा और सेलेक्शन के लिए सभी चरण पास करना जरूरी है।


आवेदन शुल्क कितना होगा

उम्मीदवार को अप्लाई करने लिए एक निश्चित शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क की बात करें तो जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए 500 रुपये का शुल्क निर्धारित है, इसमें से 400 रुपये पहले सीबीटी में बैठते ही रिफंड हो जाएंगे। एससी, एसटी, एक्स-एसएम, पीडब्ल्यूबीडी, महिला कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे, ये पूरे पैसे एग्जाम में बैठने के बाद वापस हो जाएंगे।


ग्रेजुएट वैकेंसी

S. No.
Name of the posts
Total Vacancies
1Goods Train Manager
3144
Chief Commercial cum Ticket Supervisor
1736
3Senior Clerk cum Typist
732
4Junior Account Assistant cum Typist
1507
5Station Master994


अंडरग्रेजुएट वैकेंसी

S. No.
Name of the posts
Total Vacancies
1Junior Clerk cum Typist
990
2Accounts Clerk cum Typist
361
3Trains Clerk
72
4Commercial cum Ticket Clerk
2022

संबंधित खबरें