NEET पर बड़ा फैसला, ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट के स्कोरकार्ड रद्द, दोबारा होगा एग्जाम

By  Deepak Kumar June 13th 2024 11:54 AM

ब्यूरोः NEET-UG 2024 एग्जाम में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट के स्कोरकार्ड रद्द कर दिए गए हैं। इनके स्कोरकार्ड बिना ग्रेस मार्क्स के ही जारी किए जाएंगे। इन सभी कैंडिडेट के दोबारा एग्जाम कराया जाएगा। 

इसको लेकर केंद्र ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने NEET-UG 2024 के नतीजों में 1563 NEET-UG 2024 उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्क्स को रद्द करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इन 1563 छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा या उनके परिणाम की गणना बिना ग्रेस मार्क्स के प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी। यह परीक्षा 23 जून को आयोजित की जा सकती है। नतीजे भी जून में ही जारी किए जा सकते हैं, ताकि जुलाई में शुरू होने वाली काउंसलिंग प्रभावित न हो।

पेपर लीक के आरोप की याचिकाओं पर की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यह भी आदेश दिया कि पेपर लीक और अनुचित साधनों का आरोप लगाने वाली सभी याचिकाओं को एक साथ जोड़ा जाए और 8 जुलाई को सुनवाई की जाए। कोर्ट ने आदेश सुनाते हुए कहा कि उसे बताया गया है कि एनटीए समिति ने फैसला किया है कि 1563 छात्रों के स्कोर कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे और उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। दोबारा परीक्षा की अधिसूचना आज ही जारी कर दी जाएगी और काउंसलिंग शुरू होने से पहले प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 23 जून को दोबारा परीक्षा होने की संभावना है और 1 जुलाई से पहले नतीजे आ जाएंगे।

संबंधित खबरें