Police Constable Recruitment: पुलिस में भर्ती होने का सुनहरा मौका, 5600 पदों पर शुरू हुए आवेदन

By  Md Saif September 12th 2024 12:04 PM -- Updated: September 12th 2024 12:07 PM

ब्यूरोः पुलिस भर्ती सूचना का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबर है। हरियाणा पुलिस में भर्ती होने का सुनहरा मौका है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 5600 पदों पर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती सूचना जारी की है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 5600 पदों में से 4000 सीटें पुरुषों और 600 सीटें महिलाओं के लिए अरक्षित हैं। इसके अलावा 1000 सीटें रिजर्व बटालियन के लिए हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 24 सितंबर है। 


शैक्षिक योगता

हरियाणा पुलिस में निकली कांस्टेबल की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरुरी है। ध्यान रहे कि आपने हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा हो। साथ ही एचसीसी ग्रुप सी सीईटी (CET) एग्जाम पास होना भी जरूरी है। 


भर्ती के लिए उम्र सीमा

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल है। EWS/एसएससी/पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु में पांच वर्ष छूट रहेगी। इसी के साथ हरियाणा के मूल निवासी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।


कहां करें आवेदन

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार को एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा। इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर,2024 से पहले आवेदन कर दें। 


पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन


हरियाणा पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट

हरियाणा पुलिस में भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 170 cm निर्धारित है। वहीं पुरुष अभ्यर्थियों का सीना 83 cm और फूलने के बाद 87 cm होना चाहिए। आरक्षित पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 168 cm निर्धारित है। 

वहीं हरियाणा पुलिस में भर्ती होने के लिए महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 158 cm होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग की महिलाओं को इसमें 2cm की छूट दी गई है।


हरियाणा पुलिस फिजिकल टेस्ट में पुरुष अभ्यर्थियों को 12 मिनट में 2.5 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों को 6 मिनट में 1 किलोमीटर की दोड़ लगानी होगी।


हरियाणा पुलिस में अभ्यर्थियों का चयन के चरण

  1. सीईटी (CET)
  2. लिखित परीक्षा
  3. फिजिकल पीईटी/पीएसटी
  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  5. मेडिकल एग्जामिनेशन 

संबंधित खबरें