Delhi News: दृष्टि IAS के संस्थापक का ऐलान, मृतक छात्रों के परिजनों को देंगे 10-10 लाख रुपये
ब्यूरोः दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से मरने वाले 3 छात्रों के परिवारों को आर्थिक सहायता करने की दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर ने घोषणा की है। बता दें दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर के संस्थापक और प्रबंध निदेशक विकास दिव्यकीर्ति ने मृतक छात्रों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।
दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में दिव्यकीर्ति ने चार उम्मीदवारों की दुखद मौत पर बात की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई दो दुर्घटनाओं में चार होनहार विद्यार्थियों का असमय निधन हुआ। एक विद्यार्थी नीलेश राय का निधन जलमग्न सड़क पर करेंट लगने से हुआ जबकि तीन विद्यार्थी श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन एक कोचिंग संस्थान की बेसमेंट में हुए आकस्मिक जल-भराव के शिकार हुए। यह समय निश्चित तौर पर चारों बच्चों के परिवारों के लिये अत्यंत कठिन है। इस अपार दुख में हम उनके साथ खड़े हैं।
आगे उन्होंने कहा कि कोई भी धनराशि बच्चों को खोने के दर्द को मिटा नहीं सकती है, फिर भी इस दुख की घड़ी में अपनी एकजुटता व्यक्त करने के एक विनम्र प्रयास के रूप में दृष्टि IAS ने चारों शोक-संतप्त परिवारों को ₹10 लाख (प्रत्येक) की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। यदि इस शोक के समय में या इसके बाद हम किसी और प्रकार से भी शोकाकुल परिवारों की सहायता कर सके तो कृतज्ञता महसूस करेंगे।
गौरतलब है कि वित्तीय सहायता के अलावा दिव्यकीर्ति ने यह भी घोषणा की कि दृष्टि आईएएस राऊ के आईएएस संस्थान के सभी वर्तमान विद्यार्थियों को सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज और वैकल्पिक विषयों की तैयारी के लिए उन्हें निशुल्क शैक्षणिक सहायता और कक्षाएं उपलब्ध कराएंगे। जो विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ लेना चाहें, वे सोमवार, 5 अगस्त 2024 से हमारे करोल बाग स्थित कार्यालय में मौजूद सहायता डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।