IAS पूजा खेडकर की दबंग मां को पुलिस ने किया अरेस्ट, जानिए क्या है पूरा मामला

By  Deepak Kumar July 18th 2024 03:32 PM

ब्यूरोः ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। पहले खुद पूजा खेडकर फर्जी सर्टिफिकेट के इस्तेमाल के आरोपों में घिरीं थी। अब उनके परिवार की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं। पुणे पुलिस ने उनकी मां मनोरमा खेडकर को हिरासत में ले लिया है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां को रायगढ़ जिले से डिटेन किया है।

पुणे ग्रामीण पुलिस ने किसान को अपनी लाइसेंसी बंदूक से धमकाने के मामले में पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को गिरफ्तार नहीं किया है, बल्कि सिर्फ हिरासत में लिया है। पुणे में उनसे पूछताछ की जाएगी और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

क्या है पूरा मामला

मनोरमा खेडकर का पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था। वायलर वीडियो में मनोरमा के हाथ में बंदूक थी और वह शख्स को दिखा रही थी। वीडियो में मनोरमा पुणे के किसान को बंदूक का डर दिखाकर जमीन बेचने के लिए मजबूर करने की कोशिस करती दिख रही हैं। मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार मुलशी क्षेत्र में यह घटना करीब दो महीने पहले हुई थी, लेकिन उसका वीडियो हाल ही में सामने आया था।

वीडियो में दिख रहा था कि उनके साथ पुरुष और महिला गार्ड की एक टीम थी। मनोरमा खेडकर ने किसानों के साथ बहस की और इसी दौरान उन पर बंदूक भी तान दी। उनकी संपत्ति के रिकॉर्ड पता चला है कि खेडकर परिवार के पास पुणे में 25 एकड़ से ज्यादा जमीन है। लेकिन उन्होंने किसानों जमीन बेचने के लिए मजबूर करके अपनी जमीन बढ़ाने की कोशिश की है।

पूजा के विवादों की लिस्ट

  • अपनी निजी ऑडी कार पर लाल बत्ती लगाई और महाराष्ट्र सरकार का साइन बोर्ड भी लगाया।
  • आईएस की नौकरी के लिए फर्जी दिव्यांगता सर्टिफिकेट दिया। 3 दिव्यांगता सर्टिफिकेट के लिए 3 अलग पते का इस्तेमाल किया।
  • पूणे में ट्रेनिंग के दौरान कई अधिकारियों को परेशान भी किया।
  • अपने ऑफिस में सीनीयर के रुम पर कब्जा कर उनके नाम की प्लेट हटा दी।

हालांकि एक के बाद एक विवाद सामने आने के बाद आईएस ट्रेनिंग एकेडमी ने पूजा को वापस बुला लिया है। साथ ही महाराष्ट्र में जारी ट्रेनिंग को रद्द भी कर दिया है।


संबंधित खबरें