हरियाणा चुनाव से पहले रोहतक में बीजेपी MP पर जानलेवा हमला, कैंटर से कुचलने की कोशिश

By  Deepak Kumar September 13th 2024 04:33 PM -- Updated: September 13th 2024 04:35 PM

ब्यूरोः हरियाणा में रोहतक के महम में बीते गुरुवार को बीजेपी सांसद रामचन्द्र जांगड़ा की हत्या की कोशिश की गई है। वह सिरसा से भाजपा प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा का नामांकन पत्र भरकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार के पीछे एक कैंटर ने टक्कर मार दी।

राज्यसभा सदस्य के गनमैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि कैंटर चालक ने उनकी कार को टक्कर मारने की नियत से रामचन्द्र जांगड़ा का उनके घर तक पीछा किया। सांसद के ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों ने कार से भागकर अपनी जान बचाई। सांसद के घर से निकलने के बाद जब आरोपियों ने कैंटर का पीछा किया तो वह भाग गया।

पुलिस ने किया मामला दर्ज 

इस घटना को लेकर महमान पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया । सांसद रामचन्द्र जांगड़ा महम के रहने वाले हैं। उनके गनमैन हरदीप सिंह ने माहिम थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि 12 सितंबर को रामचंद्र जांगड़ा सिरसा में बीजेपी उम्मीदवार का नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद रात करीब 8 बजे माहिम के पुराने बस स्टैंड पहुंचे. जाम लग गया।

पीछा कर कार में टक्कर मारने की कोशिश की

गनमैन ने बताया कि जब वह जाम खुलवाने के लिए सांसद की गाड़ी से उतरे तो बीच सड़क पर एक कैंटर खड़ा था। उनका ड्राइवर बदतमीजी से बात करने लगा। गनमैन हरदीप का कहना है कि ड्राइवर उसे धमकी दे रहा था कि अगर उसने ज्यादा बकवास की तो वह उनके ऊपर कैंटर चढ़ा देगा। गनमैन ने आगे बताया कि झगड़े की आशंका को देखते हुए उसने कार को साइड में किया और ट्रैफिक जाम खुलवाया। जब वह राज्यसभा सदस्य को घर छोड़ने के लिए कार लेकर निकले तो उनकी कार कैंटर के पास से गुजर गई। इसी दौरान कैंटर चालक ने गाड़ी का शीशा पकड़ने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने कैंटर से कार का पीछा करना शुरू कर दिया।

कैंटर का नहीं दिखा नंबर

हरदीप सिंह का कहना है कि ड्राइवर लगातार कैंटर से उनका पीछा कर रहा था। जब सांसद रामचन्द्र जांगड़ा को सुरक्षित घर पहुंचाया गया तो कैंटर चालक वहां से भाग गया। इस कारण नंबर दिखाई नहीं दे रहा था।

जांच में जुटी पुलिस 

माहिम थाना प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि राज्यसभा सदस्य रामचन्द्र जांगड़ा की कार में टक्कर मारने की नियत से पीछा करने की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। कैंटर चालक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। जल्द ही उसका पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें