Delhi Crime: पैरोल पर रिहा हुए कैदी की गोली मारकर हत्या, डकैती मामले में पाया गया था दोषी

By  Deepak Kumar May 11th 2024 08:46 AM

ब्यूरोः दिल्ली के जाफराबाद इलाके में बीती देर शाम को बदमाशों ने एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी थी। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बता दें मृतक शख्स डकैती मामले के दोषी पाया गया था और पैरोल पर रिहा हुआ था।  

इस मामले पर पुलिस ने कहा कि पैरोल पर बाहर आए 34 वर्षीय डकैती मामले के दोषी की शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 3 अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान जाफराबाद इलाके के चौहान नगर निवासी नाजिम के रूप में हुई। इस घटना के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष को शाम 7.30 बजे एक कॉल आई थी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बता दें मृतक नाज‍िम पर द‍िल्‍ली और यूपी में हत्‍या, लूट और एनडीपीएस एक्‍ट के तहत 4 से ज्‍यादा आपराध‍िक मामले दर्ज हैं। 

 पूर्वोत्तर के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा कि नाज‍िम पहले ही डकैती के मामले में दोषी करार द‍िया गया था। इसके बाद वो पैरोल पर बाहर आया था। डीसीपी ने कहा कि इस मामले की जांच शुरू कर दी है।  

संबंधित खबरें