Bihar: 50 राउंड फायरिंग कर करीब 80 घरों में लगाई आग, बिहार के नवादा में दबंगों का तांडव

By  Rahul Rana September 19th 2024 08:43 AM

ब्यूरो: बिहार के नवादा जिले में बुधवार की शाम दबंगों ने फायरिंग के बाद दलितों के 80 घर फूंक दिए। इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि 25 घरों को ही आग के हवाले किया गया है। आग ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार, सिटी डीएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पूरे गांव में पुलिस की भारी तैनाती है।



हालांकि प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब 79-80 घरों में आग लगाई गई, लेकिन नवादा सिटी एसडीपीओ ने दावा किया कि सिर्फ 25 घरों में आग लगी है। उन्होंने कहा, करीब 20-25 घरों में आग लगाई गई। अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है। मामला जमीन का लग रहा है। अधिकारी मौके पर हैं और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ऐसा अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आग के पीछे जमीन विवाद

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर गांव के कृष्णा नगर टोला में उपद्रवियों ने आग लगा दी। बताया जा रहा है कि उपद्रवियों द्वारा गोलियां भी चलाई गईं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पासवान और मांझी समुदाय के लोगों के बीच गैर खेती वाली जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों को सरकारी पर्चा मिला है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है।


ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग 15-20 वर्षों से सरकारी जमीन पर रह रहे थे, लेकिन शाम को नंदू पासवान अपने सैकड़ों लोगों के साथ अचानक गांव में आग लगा दी। आग में इस जमीन पर रहने वाले सभी ग्रामीणों के घर जलकर राख हो गए।

क्या कहा पुलिस ने?

इस बीच सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। पुलिस जांच कर रही है।

संबंधित खबरें