दिल्ली के बाद अब जयपुर के 4 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, प्रिंसिपल को ई-मेल मिलने से मचा हड़कंप

By  Rahul Rana May 13th 2024 10:36 AM -- Updated: May 13th 2024 10:42 AM

ब्यूरो: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कम से कम चार स्कूलों को सोमवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। उन्होंने बताया कि छात्रों और स्टाफ सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया है और बम और कुत्तों के दस्ते के साथ पुलिस टीमें स्कूलों में पहुंच गई हैं।

जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि “चार-पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।  पुलिस स्कूलों तक पहुंच गई है। पुलिस ने कहा कि धमकी ईमेल से दी गई है और एक टीम भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।


डीसीपी ईस्ट जयपुर कवेंद्र सागर ने कहा, ''माहेश्वरी स्कूल (एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल) समेत शहर के कुछ स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। फिलहाल बम निरोधक दस्ता स्कूल में तलाशी ले रहा है।' 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर के 150 से अधिक स्कूलों में इसी तरह के ई-मेल से हड़कंप मच गया था। इन मेल में भी स्कूलों में बम होने की धमकी दी गई थी। हालांकि, ये धमकी अफवाह साबित हुई थी।

संबंधित खबरें