Budget 2024:सीतारमण का लगातार सातवां बजट, वित्त वर्ष 2024 में GDP ग्रोथ रही 8.2%

By  Deepak Kumar July 23rd 2024 07:41 AM -- Updated: July 23rd 2024 08:25 AM

ब्यूरोः संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है। इस बार का मानसून सत्र खास होगा क्योंकि इसमें मोदी 3.O का पहला आम बजट पेश होने वाला है। बजट से पहले कल यानि सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था। संसद सत्र शुरु होने से पहले सोमवार को पीएम मोदी ने बजट को लेकर कहा था कि मैं देश के लोगों को गारंटी देता रहा हूं और हमारा मिशन इसे जमीन पर उतारना है। यह बजट अमृत काल का महत्वपूर्ण बजट है। बजट हमारे कार्यकाल के अगले 5 साल की दिशा तय करेगा।

किस सदन में पेश होगा बजट

संसद के दो सदन हैं उच्च सदन यानि लोकसभा और निम्न सदन यानि राज्यसभा। लेकिन बजट को लोकसभा में पेश किया जाता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी। बजट 2024 विकसित भारत 2047 पर आधारित होगा जिसमें कई बड़ी घोषणा की जा सकती है। 

बजट 2024 को लाइव कहां देखें

जब आज लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण देंगी तो आप सीधा इसका प्रसारण पीटीसी भारत की वेबसाइट पर देख सकते हैं। जहां आपको बजट में की जाने वाली घोषणाएं, हेडलाइन और विश्लेषण भी देखने को मिलेगा। इसके साथ ही आप पीटीसी भारत के यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर बजट को लाइव देख सकते हैं। आप संसद टीवी पर भी लाइव टेलिकॉस्ट देख सकते हैं।

संबंधित खबरें