1 जुलाई से बदलेंगे सरकार के ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!

By  Rahul Rana June 27th 2024 12:59 PM

ब्यूरो: जून का महीना खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और जुलाई का महीना शुरू होने वाला है। जुलाई का महीना शुरु होते ही अपने साथ नए नियम लेकर आ रहा है। यह नियम बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड की पेमेंट, सिम कार्ड और एलपीजी सिलेंडर से संबंधित हैं। इन नियमों का सीधा प्रभाव आपकी जेब और जिंदगी पर पड़ने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पहली जुलाई से आपको किन नए नियमों का सामना करना पड़ेगा।

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें

महीने के पहले दिन ऑयल कंपनियां अपनी कीमतों में बदलाव करती हैं। जिससे आम आदमी को 1 जुलाई की सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर बड़ी राहत मिल सकती है।

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट का नया नियम

आरबीआई ने 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं। इसमें सभी बैंकों को भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए क्रेडिट कार्ड से भुगतान की प्रक्रिया करनी होगी। जिससे कुछ प्लेटफॉर्म से बिल भुगतान में दिक्कत आ सकती है। इसमें फोन पे और ट्रेड जैसे एप शामिल है। लेकिन बैंकों ने अभी तक इन निर्देशों का पालन नहीं किया है। अब तक सिर्फ 8 बैंकों ने भारत बिल पेमेंट सिस्टम पर बिल भुगतान सक्रिय किया है।

PNB के ग्राहकों पर असर पड़ेगा

अगले महीने होने वाले बड़े बदलाव की बात करें तो यह पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों से जुड़ा है। अगर आपके पास PNB खाता है और आपने सालों से इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो उस खाते को 1 जुलाई 2024 से बंद किया जा सकता है। पिछले कुछ समय से बैंक लगातार सोशल मीडिया के जरिए अलर्ट कर रहा है कि जिन PNB खातों में पिछले 3 वर्षों से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और उनके खाते का शेष शून्य है, तो इन खातों को 30 जून तक सक्रिय करें। बैंक शाखा में जाकर केवाईसी करवा लें, ऐसा न करने पर 1 जुलाई से बैंक खाता बंद हो सकता है।

LPG सिलेंडर की नई कीमतें

बता दें कि महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी सिलेंडर और एटीएम की कीमतों में बदलाव करती हैं। रसोई में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर के दाम में काफी दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में देखना होगा कि 1 जुलाई से आम आदमी को गैस की कीमतों में कोई राहत मिलती है या नहीं। इसी के साथ ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन यानि एयर टर्बाइन फ्यूल और सीएनजी व पीएनजी के दामों में बदलाव कर सकती हैं। जिसका सीधा असर यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। 

सिम कार्ड का नया नियम

TRAI ने सिम कार्ड फ्रॉड को रोकने के लिए 1 जुलाई 2024 से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। सिम कार्ड की चोरी या क्षति के मामले में लॉकिंग पीरियड को बढ़ाकर सात दिन कर दिया गया है। पहले इस मामले में तुरंत नया सिम मिल जाता था।  

संबंधित खबरें