अगस्त महीने के पहले दिन महंगाई की मार, LPG सिलेंडर के बढ़े दाम, चेक करें नए रेट

By  Deepak Kumar August 1st 2024 12:59 PM

ब्यूरोः अगस्त महीने के पहले ही दिन आमजन को महंगाई की मार पड़ी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। इसके चलते अब आपको एलपीजी सिलेंडर महंगा मिलेगा।

आपको बता दें कि नई कीमतें 1 अगस्त यानी आज से लागू हो गई हैं। यह बढ़ोतरी 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में हुई है। कंपनियों ने इस एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये का इजाफा किया है। इसके साथ ही 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

IOCL वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली से मुंबई तक नए कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1 अगस्त 2024 सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं। ताजा बदलाव के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1646 रुपये से बढ़कर 1652.50 रुपये हो गई है. प्रति सिलेंडर 6.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। कोलकाता की बात करें तो यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह चेन्‍नई में इस स‍िलेंडर के ल‍िए 1809.50 रुपये की बजाय आज से 1817 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा मुंबई में कीमत 1598 रुपये से बढ़कर 1605 रुपये हो गई है। 

संबंधित खबरें